
Delhi Double Murder Case: नजफगढ डबल मर्डर में दिल्ली पुलिस के हाथ अब तक खाली, आरोपियों को दबोचने में जांच टीम नाकाम
Delhi Double Murder Case: नजफगढ डबल मर्डर में दिल्ली पुलिस के हाथ अब तक खाली, आरोपियों को दबोचने में जांच टीम नाकाम
Crime Desk | Maanas News
Delhi News: दिल्ली देहात के नजफगढ इलाके में बीते 9 फरवरी को दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज डबल मर्डर के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ अब तक आरोपियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाये हैं. स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत दिल्ली पुलिस की 20 टीमें दिल्ली के बाहर विभिन्न राज्यों में आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस दोनों आरोपियों को दबोचने में नाकामयाब रही है. हाल ही में हत्या की यह सनसनीखेज वारदात नजफगढ़ थाना इलाके के इंदिरा पार्क में हुई थी. हमलावरों ने एक सैलून में घुसकर 2 दोस्तों सोनू और आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस सनसनीखेज डबल मर्डर में सीसीटीवी फुटेज के सामने आने और आरोपियों की पहचान होने के बाद भी पुलिस उनके लोकेशन को ट्रेस नहीं कर पा रही है. दोनों आरोपी अंडरग्राउंड हो गए हैं और वे इतने शातिर हैं कि वे न तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही अपने परिजनों या दोस्तों के सम्पर्क में हैं.
हालांकि, पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से जो भी इनपुट प्राप्त हो रहा है, उस आधार पर पुलिस आरोपियों के संभावित लोकेशन पर पहुंच रही है, लेकिन दोनों आरोपी अभी पुलिस से एक कदम आगे चल रहे हैं. अरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उन्हें प्राप्त हुई इंटेल के आधार पर हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में डेरा डाल रखा है.
जितेंद्र गोगी गैंग का एक्टिव मेंबर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उनका पता लगाने में पुलिस के सामने सबसे बड़ी दिक्कत उनके द्वारा मोबाइल इस्तेमाल ना किया जाना है. यही वजह है कि पुलिस को लोकेशन ट्रैक करने में मुश्किल हो रही है. सीसीटीवी फुटेजों की मदद से पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों की पहचान संजीव और चिंटू के रूप में की थी. चिंटू बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला है. वह जितेंद्र गोगी गैंग का एक्टिव मेंबर बताया जा रहा है. जबकि संजीव से मृतक सोनू का किसी बात को लेकर विवाद होने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या आपसी रंजिश में की गई है या पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है. या फिर यह गैंगवार में कई गई हत्या है.