Delhi Crime: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्रि पर ज्योत ले जाने को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी, दो घायल
Delhi Crime: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्रि पर ज्योत ले जाने को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी, दो घायल
दिल्ली के कालकाजी मंदिर से नवरात्रि पर ज्योत लेकर जा रहे श्रद्धालुओं के दो गुटों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों समूहों के बीच पहले आगे निकलने की होड़ और डीजे की आवाज को लेकर कहासुनी हुई। मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंचा और फिर एक गुट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में 26 वर्षीय विनोद कुमार और 29 वर्षीय मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही आईपी एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ज्योत लेकर दूसरा गुट वहां से जा चुका था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि हमलावरों में से एक की पहचान कन्हैया उर्फ विवेक (21) के रूप में हुई है जबकि दूसरा नाबालिग है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।
फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। नवरात्रि जैसे धार्मिक पर्व पर इस तरह की हिंसा से स्थानीय लोग सकते में हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।