Delhi Crime: दिल्ली फतेहपुर बेरी में पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, आरोपी तलाश में जुटी पुलिस

0

Delhi Crime: दिल्ली फतेहपुर बेरी में पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, आरोपी तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली, राजधानी के फतेहपुर बेरी इलाके में मंगलवार को पुलिस टीम पर हमला होने से कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए चंदन होला गांव में गई थी, जहां आरोपी आजम और उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। घायलों को तुरंत AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, आजम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था और पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, आजम ने अपने रिश्तेदारों और साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले से इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल मौके पर भेजा।

घटना के बाद पुलिस ने घायल जवानों के बयान दर्ज किए और उनके आधार पर आजम और अन्य हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस फिलहाल गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है ताकि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जा सकें। स्थानीय लोग इस हमले से भयभीत हैं और पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों के हौसले को तोड़ने के लिए तेज़ कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.