Delhi Crime: दिल्ली में दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

Delhi Crime: दिल्ली में दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय महिला का शव ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतका की शादी 2 जून, 2023 को 25 वर्षीय अंकित कुमार से हुई थी। पुलिस ने महिला के पिता रामपाल (53) की शिकायत के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायत में पिता ने बताया कि शुरुआत में महिला से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे मांगे गए, बाद में टीवी सेट और गहनों की मांग की गई। मना करने पर महिला को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई, उसे बार-बार मायके भेजा गया और उसे पीटा भी गया। 28 और 29 सितंबर की रात लगभग 2.30 बजे आरोपी ने पिता को सूचित किया कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है। पीड़िता को रोहिणी के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

पुलिस ने आरोपी पति अंकित कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर आगे की जांच जारी है और परिवार से बयान दर्ज किए गए हैं। इस घटना ने दहेज प्रताड़ना के गंभीर मामलों और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.