Delhi Crime: दिल्ली के साउथ रोहिणी में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

0

Delhi Crime: दिल्ली के साउथ रोहिणी में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

दिल्ली के साउथ रोहिणी में 28 सितंबर 2025 को दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज़ लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच ने लूट के चार आरोपियों और मास्टरमाइंड समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, लुटेरों ने पीड़ित को चाकू दिखाकर 8 लाख रुपए कैश लूट लिया और फरार हो गए। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले। मुखबिर की सूचना के आधार पर 30 सितंबर को दो आरोपियों भारत किराड़ और हितेश पंवार को जापानी पार्क, रोहिणी से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 3 अक्टूबर को मास्टरमाइंड आश्वनी उर्फ आशु और उसका साथी गौतम उर्फ भूरा को मुकर्बा चौक कब्रिस्तान के पास से पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 22 हज़ार रुपए कैश और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि मास्टरमाइंड आश्वनी ने अपने साथियों के साथ पूरी साजिश रची थी। वारदात के बाद आरोपी अलग-अलग हुए और मंगोलपुर कला के एक पार्क में फिर से मिले। वहीं से लूट में शामिल दो आरोपी उत्तराखंड भाग गए थे।

पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। जांच पूरी होने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि इन आरोपियों ने अब तक कितनी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.