Delhi Blast: मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर के दो भाई कश्मीर से गिरफ्तार, 13 संदिग्धों से पूछताछ

0

Delhi Blast: मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर के दो भाई कश्मीर से गिरफ्तार, 13 संदिग्धों से पूछताछ

नई दिल्ली, 11 नवम्बर – राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6:50 बजे हुए भीषण धमाके ने राजधानी दहलित कर दिया। धमाके के दौरान एक ह्युंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई और आसपास खड़ी छह अन्य गाड़ियां तथा कई ऑटो जलकर खाक हो गए। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में जारी है।

इस घटना के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर के दो भाईों को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों से पूछताछ जारी है और उनकी मदद से धमाके के पीछे के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस से वहां बरामद हुए विस्फोटक की विस्तृत जानकारी मांगी है।

प्रारंभिक जांच में विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल होने के संकेत मिले हैं, लेकिन फॉरेंसिक लैब (FSL) की रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोटक की सटीक प्रकृति का पता चलेगा। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में सतर्क हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत दें और अफवाहों से बचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.