Delhi Air Pollution:  दिल्ली-NCR में हवा हुई जहरीली, GRAP-1 लागू, प्रदूषण नियंत्रण के लिए पाबंदियां बढ़ीं

0

Delhi Air Pollution:  दिल्ली-NCR में हवा हुई जहरीली, GRAP-1 लागू, प्रदूषण नियंत्रण के लिए पाबंदियां बढ़ीं

दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता हाल के दिनों में लगातार गिरावट का सामना कर रही है और राजधानी में वायु प्रदूषण अब गंभीर स्तर पर पहुँच गया है। मंगलवार से ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का पहला चरण लागू कर दिया गया है। दिल्ली का एक्यूआई (AQI) आज 211 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है। मौसम विभाग और आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहने की आशंका है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने GRAP-1 के तहत कई अहम पाबंदियां लागू की हैं। होटलों और रेस्तरां में कोयला, लकड़ी और अन्य धुआँ छोड़ने वाले ईंधन के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, लकड़ी और कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी और निर्माण स्थलों पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।

GRAP – Graded Response Action Plan तब लागू किया जाता है जब वायु प्रदूषण एक्यूआई 200 के पार पहुँच जाता है। GRAP का पहला चरण AQI 201 से 300 तक के लिए होता है, जबकि दूसरा चरण AQI 301 से 400 तक के लिए होता है। तीसरा चरण 401 से 450 तक होता है, और यदि AQI 450 से ऊपर चला जाता है तो GRAP-4 लागू किया जाता है। हालांकि, किसी भी चरण को लागू करना केवल सरकार के आदेश पर ही संभव होता है और इसके तहत अनेक पाबंदियां लागू की जाती हैं।

विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि वे इस समय घर के अंदर अधिक रहें, मास्क का इस्तेमाल करें और प्रदूषण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां अपनाएं। साथ ही, निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रदूषण कम करने के उपायों को गंभीरता से लागू करने की भी आवश्यकता है। राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है, लेकिन मौसम और वाहन उत्सर्जन के कारण प्रदूषण स्तर फिलहाल उच्च बने रहने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.