Dadasaheb Phalke Award 2024: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे Mithun Chakraborty, एक्टर बोले- ‘मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी’

0

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता  मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं 74 वर्षीय एक्टर को अब दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है.

मिथुन चक्रवर्ती होंगे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर अनाउंस किया कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने लिखा, “मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा हर जनरेशन को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने महान अभिनेता, श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है.”

 

 

कब दिया जाएगा मिथुन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार? 

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को ये सम्मान 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगा. वहीं एक्टर के लिए इस पुरस्कार की घोषणा के साथ ही उनके तमाम फैंस और सेलेब्स अब उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. यह समारोह अप्रैल में हुआ था और अभिनेता को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये सम्मान हासिल हुआ था.

सम्मानित होने की घोषणा के बाद क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती
प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को कहा कि अपनी भावनाएं बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. खुद को “कोलकाता के फुटपाथों से आया लड़का” बताते हुए 74 वर्षीय ने कहा कि उन्होंने इस तरह के सम्मान से सम्मानित होने की कभी कल्पना भी नहीं की थी. मिथुन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे बयां करने के लिए मेरे पास कोई भाषा नहीं है. ना मैं हंस सकता हूं, ना खुशी में रो सकता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं कोलकाता की गलियों से आया हूं. मैं फुटपाथों से उठा हूं. ऐसी जगह का एक लड़का इतना सम्मान जीत रहा है…मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था, मैं बेहद खुश हूं. मैं इसे अपने परिवार को समर्पित करता हूं और दुनिया भर में मेरे फैंस को.”

 

 

मिथुन ने 350 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
बता दें कि कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने काफी संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 1977 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं. उनकी यादगार फिल्मों में अग्निपथ, मुझे इन्साफ चाहिए, हम से है जमाना, पसंद अपनी अपनी, घर एक मंदिर और कसम पैदा करने वाले  सहित कई अन्य शामिल हैं.   मिथुन ने अपने करियर में  हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ बंगाली और पंजाबी की 350 से ज्यादा फिल्में की हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.