CTRL Trailer Out: अनन्या पांडे की जिंदगी को AI ने किया कंट्रोल, ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देगा, देखें

0

CTRL Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आई थीं. हालांकि उनकी इस सीरीज को दर्शकों ने नकार दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस एक नई फिल्म में देखने को मिलेगी. उनकी नई फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है.

कॉल मी बे के बाद अब अनन्या फिल्म CTRL (सीटीआरएल) में नजर आएंगी. मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसमें अनन्या AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और इंटरनेट की काली दुनिया में फंसी हुई नजर आ रही हैं. इस साइबर-थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

अनन्या के साथ लीड रोल में हैं विहान सामत

अनन्या पांडे के साथ इस साइबर-थ्रिलर फिल्म में एक्टर विहान सामत लीड रोल में हैं. दोनों की बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आने वाली है. हालांकि इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है कि कैसे AI और इंटरनेट की दुनिया इंसान की जिंदगी को कंट्रोल कर लेगी. अनन्या पांडे के साथ भी ऐसा ही हुआ है.

अनन्या की फिल्म सीटीआरएल का ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. 2 मिनट के ट्रेलर में प्यार में धोखा खाई हुईं अनन्या पांडे अपनी जिन्दगी का रिमोट एक एप के हाथों पकड़ा देती है और बाद में उन्हें इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं.

यूजर्स ने ‘ब्लैक मिरर’ से की सीटीआरएल की तुलना


CTRL Trailer Out: अनन्या पांडे की जिंदगी को AI ने किया कंट्रोल, ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देगा, देखें

अनन्या ने भी इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. अनन्या पांडे और विहान सामत की फिल्म सीटीआरएल की तुलना यूजर्स ने ब्रटिश डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन सीरीज ‘ब्लैक मिरर से की है और एक यूजर ने तो अनन्या की फिल्म को ब्लैक मिरर इंडिया कहा है. एक यूजर ने लिखा कि, ‘अनन्या और विहान एक रोल पर. इसके लिए बहुत उत्साहित हूं.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘नेटफ्लिक्स अब इंतजार नहीं हो रहा जल्दी लाओ.’ एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘सबसे अच्छा’.

4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी CTRL 

CTRL का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. अनन्या और विहान की ये फिल्म 4 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.