Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने भारतीय सेना के जवान की सरेआम हत्या की, एनआईए ने पांच आरोपियों पर दायर किया आरोपपत्र

0

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने भारतीय सेना के जवान की सरेआम हत्या की, एनआईए ने पांच आरोपियों पर दायर किया आरोपपत्र

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2023 में हुई भारतीय सेना के जवान मोतीराम अचला की सरेआम हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। यह घटना उस समय हुई जब जवान अपने परिवार से मिलने के लिए कांकेर जिले के उसेली गांव के मेले में गया था। एनआईए ने आरोपियों को मार्च 2025 में गिरफ्तार किया था और उनकी हिरासत में विस्तृत जांच की गई।

जगदलपुर स्थित एनआईए विशेष अदालत में दायर पूरक आरोप पत्र के अनुसार भवन लाल जैन, सुरेश कुमार सलाम, शैलेंद्र कुमार बघेल, अंदूराम सलाम और सोनू हेमला पर भारतीय दंड संहिता (IPC), शस्त्र अधिनियम और उग्रवादी अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों में से चार सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे, जबकि सोनू हेमला सीपीआई (माओवादी) के उत्तर बस्तर संभाग की कुयेमारी एरिया कमेटी का सशस्त्र कैडर था।

एनआईए की जांच में यह पता चला कि आरोपी स्थानीय बाजार में मोतीराम अचला की पहचान करके हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने रणनीति के तहत जवान को अपने परिवार से मिलने के दौरान निशाना बनाया और उसे सरेआम मार डाला। एनआईए ने इस साल मार्च में आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कहा कि उनकी साजिश का उद्देश्य स्थानीय लोगों के मन में भय और दहशत पैदा करना था।

जून 2025 में इस मामले में एक अन्य आरोपी आशु कोर्सा के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया गया था। एजेंसी ने फरवरी 2024 में उसे स्थानीय पुलिस से अपने नियंत्रण में ले लिया था। एनआईए ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस हत्या के पीछे नक्सली संगठन की पूरी साजिश को उजागर किया जाएगा।

एनआईए के इस कदम को सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के मन में सुरक्षा बढ़ाने वाली कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। इस तरह के मामलों से नक्सलियों द्वारा किए जा रहे अपराध और समाज में भय फैलाने की रणनीति पर प्रभावी रूप से नकेल कसी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.