चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका

0

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है।

तीसरी बार खिताब जीतने का सुनहरा अवसर
अगर टीम इंडिया यह खिताब जीत लेती है, तो वह इतिहास रच देगी। भारत तीन बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन जाएगा और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगा। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने दो-दो बार यह खिताब अपने नाम किया है।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर
2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण खेला जा रहा है। इस बार सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का मौका सिर्फ भारतीय टीम के पास है, जिससे फैंस को एक ऐतिहासिक जीत की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.