Bulandshahr Incident: बुलंदशहर में महिला ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, पति ने छोड़ा था

0

Bulandshahr Incident: बुलंदशहर में महिला ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, पति ने छोड़ा था

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र के किदवई नगर में बुधवार को एक महिला ने अपने पति से परेशान होकर घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घायल महिला रिहाना को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत ठीक बताई गई। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, रिहाना की शादी 13 साल पहले दिल्ली में हुई थी। कोई संतान न होने के कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली थी, जिसका मामला कोर्ट में लंबित है। रिहाना दिल्ली में रह रही थी और कोर्ट में तारीख अटेंड करने बुलंदशहर आई थी। कोर्ट के बाद वह अपने ससुराल पहुंची और हंगामा करने लगी। उस समय उसके पति की दूसरी पत्नी भी मौजूद थी।

हंगामा देख वह वहां से भाग गई, दरवाजा अंदर से बंद कर छत पर चढ़ गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, और रिहाना ने पुलिस को देखकर दूसरी मंजिल से कूदने का कदम उठा लिया। आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने घायल रिहाना को तुरंत अस्पताल भेजा।

घटना ने स्थानीय लोगों और समाज में चौंकाने वाला प्रभाव डाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया कि रिहाना की हालत अब स्थिर है। इस हादसे ने घरेलू तनाव और पारिवारिक विवादों में हिंसा की गंभीर समस्या पर एक बार फिर से सवाल खड़े किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.