Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा खुलासा: कनाडा में गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड जीशान अख्तर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है कनेक्शन

0

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा खुलासा: कनाडा में गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड जीशान अख्तर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है कनेक्शन

महाराष्ट्र के चर्चित नेता और पूर्व एनसीपी विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, इस सनसनीखेज हत्या के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को कनाडा की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही संयुक्त जांच का अहम हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें कई देशों की एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।

सूत्रों की मानें तो जीशान अख्तर इस समय कनाडा पुलिस की कस्टडी में है और उसे जल्द भारत लाने की कोशिश की जा रही है। जीशान अख्तर न केवल इस मर्डर केस का मास्टरमाइंड है, बल्कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में जिन शूटर्स ने वारदात को अंजाम दिया, उनका सीधा संचालन जीशान ही कर रहा था। वह इन शूटर्स का हैंडलर था और सारी योजना उसकी निगरानी में बनाई गई थी।

जीशान अख्तर का असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है और वह पंजाब के जालंधर जिले का निवासी है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि पहले से ही गंभीर रही है। पंजाब पुलिस ने उसे 2022 में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह किसी तरह देश छोड़कर भागने में सफल रहा। अब उसकी गिरफ्तारी कनाडा में हुई है, जो कि भारत की एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

12 अक्टूबर 2024 को जब मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तब पूरे राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया था। शुरुआती जांच में ही पता चल गया था कि इस वारदात के पीछे संगठित गैंगस्टर गिरोहों का हाथ है। इस केस में तीन शूटर—धर्मराज कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और शिवकुमार गौतम—की भूमिका सामने आई थी, जिन्हें जीशान अख्तर ही निर्देश दे रहा था।

अब जबकि जीशान अख्तर को पकड़ लिया गया है, तो उम्मीद की जा रही है कि इस हत्या से जुड़े कई राज सामने आएंगे। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि हत्या की साजिश किन-किन स्तरों पर रची गई थी, इसमें और कौन-कौन शामिल था, और क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण था।

भारत सरकार जल्द ही जीशान के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर सकती है ताकि उसे मुंबई लाकर पूछताछ की जा सके। इस केस को लेकर राज्य और केंद्र की एजेंसियां बेहद गंभीर हैं क्योंकि यह मामला सिर्फ एक राजनीतिक हत्या नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.