Bhopal Road Accident: भोपाल सड़क हादसा, तेज रफ्तार बनी काल, मकर संक्रांति पर स्नान को जा रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल

0

Bhopal Road Accident: भोपाल सड़क हादसा, तेज रफ्तार बनी काल, मकर संक्रांति पर स्नान को जा रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, 12 घायल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति के दिन एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। बैरसिया थाना क्षेत्र में विधा विहार स्कूल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडिंग वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मौके पर ही 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही पलों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मृतक विदिशा जिले के सिरोंज निवासी थे। मकर संक्रांति के अवसर पर पूरा परिवार एक लोडिंग वाहन में सवार होकर होशंगाबाद स्नान के लिए जा रहा था। जैसे ही वाहन विधा विहार स्कूल के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई लोग अंदर फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

भीषण हादसे के बाद बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, एएसपी नीरज चौरसिया, बैरसिया टीआई वीरेंद्र सेन और विधायक विष्णु खत्री अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को समुचित व बेहतर इलाज के निर्देश दिए। एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार सामने आ रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही की जाएगी।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की याद दिलाता है, जहां एक छोटी सी चूक ने कई जिंदगियों को खत्म कर दिया और एक पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.