Bhadohi Cyber Fraud: भदोही में चीन-हांगकांग से जुड़े साइबर फ्रॉड गैंग के 7 गिरफ्तार, 5 करोड़ की ठगी का खुलासा

0

Bhadohi Cyber Fraud: भदोही में चीन-हांगकांग से जुड़े साइबर फ्रॉड गैंग के 7 गिरफ्तार, 5 करोड़ की ठगी का खुलासा

भदोही पुलिस ने चीन और हांगकांग से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह निवेश ऐप और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के माध्यम से करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका था। गिरोह के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह लोगों को निवेश ट्रेडिंग ऐप के जरिए पैसे जल्दी दुगना करने का झांसा देकर उनके अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाता था। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर अमेजॉन वॉलेट से पैसे निकालने जैसी धोखाधड़ी भी करता था। जांच में सामने आया कि गिरोह चीन और हांगकांग से संचालित साइबर फ्रॉड के टेलीग्राम नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, 5,000 रुपये नकद, एक कार, कई चैट और एपीके फाइलें जब्त की हैं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। भदोही पुलिस की सक्रिय कार्रवाई से कई लोगों को बड़े साइबर फ्रॉड से बचाया जा सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.