IED Recovered: बारामूला–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर IED मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने किया सुरक्षित डिफ्यूज

0

IED Recovered: बारामूला–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर IED मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने किया सुरक्षित डिफ्यूज

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब श्रीनगर–बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। यह मामला हाइगाम क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां सड़क किनारे पड़ी संदिग्ध चीज को लेकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं और पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई।
सूचना मिलते ही भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा बलों ने बिना देर किए इलाके को चारों ओर से घेर लिया और आम नागरिकों को सुरक्षित दूरी पर रहने के निर्देश दिए। प्राथमिक जांच में संदिग्ध वस्तु IED होने की आशंका जताई गई, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई।
IED की आशंका के चलते श्रीनगर–बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई। सुरक्षा बलों का कहना था कि यह कदम किसी भी संभावित खतरे को टालने और लोगों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया। विशेषज्ञों ने पूरी सावधानी और तकनीकी प्रक्रिया के तहत IED की जांच की। इस दौरान सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद रहे और क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी गई। जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट के जरिए IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में किसी तरह की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।
IED को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इलाके में कोई और संदिग्ध सामग्री मौजूद न हो।
सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि IED किसने और किस मकसद से लगाया था। पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर यह साफ हो गया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.