Delhi: दिल्ली में बार काउंसिल चुनाव, इन रास्तों पर दो दिन ट्रैफिक प्रतिबंध

0

Delhi: दिल्ली में बार काउंसिल चुनाव, इन रास्तों पर दो दिन ट्रैफिक प्रतिबंध

दिल्ली की कड़कड़डूमा, रोहिणी, पटियाला हाउस, राउज एवेन्यू, द्वारका, साकेत और तीस हजारी अदालतों समेत दिल्ली हाईकोर्ट में आज बार काउंसिल चुनाव हो रहे हैं। सुबह साढ़े नौ बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जबकि मतगणना कल होगी। यह पहली बार है जब सभी जिला अदालतों में एक साथ चुनाव हो रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने अदालतों के आसपास संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए दो दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 21 मार्च को चुनाव और 22 मार्च को मतगणना के चलते राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर सहित कई क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।
मिंटो रोड, ‘A’ पॉइंट और आईटीओ चौक पर आवश्यकता-आधारित प्रतिबंध लगाए जाएंगे। आईपी मार्ग से डीडीयू मार्ग पर भारी वाहनों और बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक इन सड़कों से बचने की सलाह दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.