Badass Ravi Kumar Review: हिमेश रेशमिया की ये फिल्म 5 में से माइनस 5 स्टार वाली है
Badass Ravi Kumar Review: कुंडली में शनि, घी के साथ हनी और रवि कुमार से दुश्मनी भारी पड़ती है. फिल्म देखकर अपने दिमाग से दुश्मनी मत लेना, हिमेश रेशमिया की ये फिल्म खराब फिल्मों के पैमाने को काफी ऊपर के जाती है. फिल्म के शुरुआत में बताया जाता है कि लॉजिक इज ऑपशनल पर भाई लॉजिक शब्द का इस्तेमाल यहां इस शब्द की घनघोर बेइज्जती है. इसे 80 के स्टाइल की फिल्म बताया जा रहा है लेकिन भाई 60 के दशक में भी ऐसी खराब फिल्में नहीं बनती थी.