Auron Mein Kahan Dum Tha BO Collection Day 3: संडे को भी अजय देवगन की फिल्म का बुरा हाल, महज इतनी हुई कमाई
Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 3: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 2 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग कर पाने में नाकाम रही. वहीं अब वीकेंड पर भी ‘औरों में कहां दम था’ अपना दम नहीं दिखा पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और ये कोई रिकॉर्ड नहीं बना पाई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब फर्स्ट संडे कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
‘उलझ’ से टकराई फिल्म
‘औरों में कहां दम था’ ने अब तक 1.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तब्बू और अजय देवगन की फिल्म ने कुल 5.38 करोड़ रुपए कमाए हैं. बता दें कि ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर जाह्ववी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ से टकराई है. हालांकि फिल्म पर ‘उलझ’ के क्लैश का कोई खास असर नहीं दिख रहा है.
100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
‘औरों में कहां दम था’ को नीरज पांडे ने पैनोरमा स्टूडियोज, एनएच स्टूडियोज और फ्राइडे फिल्मवर्क्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर अहम भूमिकाओं में हैं.
फ्लॉप होगी ‘औरों में कहां दम था’?
‘औरों में कहां दम था’ अजय देवगन की इस साल की तीसरी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘शैतान’ और ‘मैदान’ थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. जहां ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी तो वहीं ‘मैदान’ फ्लॉप साबित हुई थी. अब अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ भी कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है.