Anti Terror Operation: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

0

Anti Terror Operation: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. सर्च ऑपरेशन उधमपुर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में चलाया जा रहा है. इसी दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक जवान घायल हो गया. जवान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां वह शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि कल देर शाम उधमपुर के डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र और डोडा के भद्रवाह में सेओज धार वन सीमा पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. यह ऑपरेशन सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मिलकर शुरू किया था. सर्चिंग के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके में रात में कड़ी घेराबंदी की गई. शनिवार सुबह संयुक्त तलाश अभियान फिर से शुरू किया गया. वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और डॉग स्कॉड की मदद से सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. आतंकियों की तलाश में एक ऑपरेशन किश्तवाड़ में भी चलाया गया, जहां कल रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. हालांकि अभी तक आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला है. सेना और सुरक्षाबलों के पास इनपुट के अनुसार उधमपुर इलाके में जैश के 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. इसी इनपुट के आधार पर सेना पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. अधिकारियों के अनुसार ये आतंकी पिछले लंबे समय से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया है. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस ने भी श्रीनगर समेत घाटी के 8 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.