यूपी की सियासी हलचल के बीच राज्यपाल से मिले CM योगी आदित्यनाथ, क्या हुई बात?

0

Yogi Adityanath UP CM Meets Anandiben Patel Governor of Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya politics यूपी की सियासी हलचल के बीच राज्यपाल से मिले CM योगी आदित्यनाथ, क्या हुई बात?

 

Yogi Adityanath Meets Governor: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी का मंथन जारी है. बीजेपी के नेताओं की बुधवार (17 जुलाई) को पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो केशव प्रसाद मौर्य के बयान के सियासी मायने निकाले जाने लगे. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से राजभवन में जाकर मुलाकात की तो सियासी अटकलों का बाजार और गरम हो गया.

विधानसत्र को लेकर सीएम राज्यपाल से मिलने पहुंचे. सीएम के ऑफिस के मुताबिक ये शिष्टाचार भेंट थी. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को ‘स्वातंत्र्यवीर’ सावरकर की किताब ‘छह स्वर्णिम पृष्ठ’ भेंट की. हालांकि सीएम के राज्यपाल से मुलाकात को लेकर अनुमान की तीरंदाजी करने वालों के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा.

अमित शाह ने पीएम से की मुलाकात

इन सबके बीच दिल्ली में भी कुछ मुलाकातें चर्चा में रहीं. गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इस दौरान यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर भी बात हुई. साथ ही अगले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी मंथन की खबर है.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने भी की पीएम से मुलाकात

इसके साथ ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. सूत्रों की मानें तो अपने फीडबैक में भूपेंद्र चौधरी ने यूपी में हार के लिए राज्य के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.

यूपी बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई इसकी वजह से चुनाव में कार्यकर्ताओं की सक्रियता कम हुई बीजेपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशासन ने बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे

केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन

इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है, संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है.” डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने खुलकर समर्थन किया है. सुशील सिंह ने कहा, ”कुछ लोग गुमराह हैं. उन्हें समझना चाहिए कि सरकार नहीं संगठन बड़ा होता है.

उधर, हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी सुर्खियों में है. इसमें उन्होंने ऐसी टिप्पणी की, जो सुर्खियों में आ गई है. बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने लिखा, ”योगी जी ईमानदार हैं लेकिन अधिकारी लूट रहे हैं. जनता सब देख और समझ रही है. जवाब दिया है. आगे भी दे देगी.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.