Ambedkar Memorial Delhi: CM रेखा गुप्ता ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, परिनिर्वाण दिवस पर भावुक माहौल

0

Ambedkar Memorial Delhi: CM रेखा गुप्ता ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, परिनिर्वाण दिवस पर भावुक माहौल

दिल्ली में मंगलवार को संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और दलितों के अधिकारों के प्रबल आवाज़ रहे डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) के अवसर पर राजधानी में श्रद्धांजलि का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अलीपुर रोड स्थित अंबेडकर स्मारक पर पहुंचकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके विचारों को देश के लिए अमर योगदान बताया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र समूहों के सदस्य तथा आम नागरिक शामिल थे। सभी ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम स्थल पर ‘जय भीम’ के नारे गूंजते रहे और हर वर्ग से जुड़े लोग सामाजिक न्याय और समानता के संदेश के साथ एकजुट दिखे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ महान विधिवेत्ता और संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे करोड़ों वंचित और शोषित लोगों के अधिकारों के सबसे बड़े संघर्षकर्ता थे। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने भारत को ऐसा संविधान दिया जिसने हर नागरिक को समानता, न्याय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिलाया।

उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का सौभाग्य है कि बाबासाहेब ने अपना अंतिम समय दिल्ली में बिताया और यह पवित्र स्मारक आज राष्ट्र की सामूहिक भावना, संवेदनशीलता और सम्मान का प्रतीक बन चुका है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे बाबा साहेब के सिद्धांतों को केवल याद न करें, बल्कि उन्हें अपने जीवन में उतारकर समाज में समता और सद्भावना लाने का प्रयास करें।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और मानवाधिकारों के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए गए थे और पूरे परिसर को सजाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.