Alwar Kawad Accident: राजस्थान के अलवर में करंट हादसा: 2 कांवड़ियों की मौत, 32 से अधिक घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम
Alwar Kawad Accident: राजस्थान के अलवर में करंट हादसा: 2 कांवड़ियों की मौत, 32 से अधिक घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Alwar Kawad Accident: राजस्थान के अलवर में करंट हादसा: 2 कांवड़ियों की मौत, 32 से अधिक घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम
राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब कांवड़ चढ़ाने से पहले परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु बिजली करंट की चपेट में आ गए। यह घटना लक्ष्मणगढ़ के बीचगावा गांव में हुई, जहां दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 32 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि बीचगावा गांव के लोग हरिद्वार से कांवड़ लाए थे और बुधवार सुबह गांव में परंपरा के अनुसार कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट फैल गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग झुलस गए।
झुलसे हुए लोगों को तुरंत पास के गढ़ीसवाईराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, तीन से चार घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हादसे के बाद गांव में गुस्सा भड़क गया और ग्रामीणों तथा कांवड़ियों ने लक्ष्मणगढ़-मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि करंट किस वजह से फैला। अधिकारियों का कहना है कि या तो श्रद्धालु हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए या फिर कहीं से कोई विद्युत तार टूटकर गिरा हो। मौके पर विद्युत विभाग की टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं और उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी गई है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.