Ahmedabad Accident: अहमदाबाद में बड़ा हादसा: सातवीं मंजिल से गिरा ज्वैलर्स का होर्डिंग, दो मजदूरों की मौत, जांच शुरू
Ahmedabad Accident: अहमदाबाद में बड़ा हादसा: सातवीं मंजिल से गिरा ज्वैलर्स का होर्डिंग, दो मजदूरों की मौत, जांच शुरू
अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में रविवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर बिल्डिंग सुरक्षा और होर्डिंग लगाने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भागवत बंगले के पास स्थित विश्व कुंज-2 अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर एक ज्वैलर्स का बड़ा होर्डिंग लगाया जा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से पूरा स्ट्रक्चर नीचे आ गिरा। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मरने वालों की पहचान राज और महेश के रूप में हुई है। तीसरे मजदूर रवि को गंभीर हालत में सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय लगभग 10 मजदूर वहां काम कर रहे थे। कई को हल्की चोटें आईं, जबकि तीन की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।
डीएसपी नीलम गोस्वामी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि होर्डिंग लगाने का ठेका एक विज्ञापन एजेंसी को दिया गया था और सोसाइटी व एजेंसी के बीच रेंट एग्रीमेंट भी किया गया था। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या अहमदाबाद महानगरपालिका (AMC) से इस होर्डिंग की वैध अनुमति ली गई थी और स्ट्रक्चर के लिए स्थिरता प्रमाणपत्र उपलब्ध था या नहीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही सातवीं मंजिल से स्ट्रक्चर नीचे गिरा, वह बिजली के खंभे से टकराया और जोरदार धमाका हुआ। तार टूटकर नीचे गिरे और मलबा नीचे खड़ी एक कार पर जा गिरा। मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखता है कि एक मजदूर स्ट्रक्चर के साथ सीधे नीचे गिरता है और लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भागते हैं। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई और क्यों मजदूरों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया। हादसे ने बिल्डिंग सुरक्षा नियमों और होर्डिंग लगाने की प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।