रोहित के बाद विराट कोहली ने मानी गंभीर की बात, श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलेंगे; आज होगा टीम का एलान

0

virat kohli accepted gautam gambhir request will play odi series in sri lanka रोहित के बाद विराट कोहली ने मानी गंभीर की बात, श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलेंगे; आज होगा टीम का एलान

 

Virat Kohli Will Play ODI Series in Sri Lanka: टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को भी श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने के लिए राजी कर लिया है. इससे पहले खबर आई थी कि विराट और रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. हालांकि, कोच गंभीर की रिक्वेस्ट पर अब दोनों दिग्गज चयन के लिए उपलब्ध हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित के बाद विराट कोहली का भी श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेलना कंफर्म हो गया है. हालांकि, इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि लगातार छह महीने क्रिकेट खेलने की वजह से विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. बोर्ड तीनों दिग्गजों को रेस्ट देने के लिए भी तैयार है. हालांकि, फिर खबर आई कि रोहित अब खेलने के लिए तैयार हैं, और अब खबर आई है कि विराट कोहली भी वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. वर्कलोड को देखते हुए बुमराह को दोनों फॉर्मेट की सीरीज में रेस्ट दिया जाएगा.

टी20 से संन्यास ले चुके हैं रोहित और विराट 

बता दें कि भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया था. इन दोनों के अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. हालांकि, रोहित और विराट देश के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे.

आज हो सकता है टीम इंडिया का एलान 

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का एलान हो सकता है. हेड कोच गौतम गंभीर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सचिव जय शाह के साथ सेलेक्शन मीटिंग का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं हार्दिक पांड्या सिर्फ टी20 सीरीज खेलेंगे. उन्होंने निजी कारणों को हवाला देकर वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.