
जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा, पेड़ पर जा फंसे गाड़ी के हिस्से, 8 जवान शहीद… बीजापुर नक्सली हमले का रूह कंपाने वाला वीडियो
Naxals Attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार (6 जनवरी, 2025) को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के डीआरजी जवानों की गाड़ी पर हमला कर दिया. हमला इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार 8 जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई. इस भयानक हमले का वीडियो भी सामने आया, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाएगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि नक्सलियों ने जिस गाड़ी पर हमला किया, उसके चिथड़े उड़ गए.
नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी हमले से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और एक एक पार्ट्स उड़कर नजदीक के पेड़ों में जा फंसे. गाड़ी के अलग अलग हिस्सों को पेड़ों से निकालने के लिए जेसीबी को बुलवाना पड़ा. भयानक विस्फोट के कारण जमीन पर बड़ा सा गड्ढा हो गया और मिट्टी आस पास फैल गई. धमाका इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार जवानों के क्षत विक्षत हो गए. इसके बाद कई सुरक्षाबल के कई जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते नजर आए.
IED अटैक के बाद मौके पर पहुंची NIA की टीम
बीजापुर में नक्सली हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. एनआईए की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.