Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी, एक छात्र की मौत

0

Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी, एक छात्र की मौत

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में शुक्रवार रात एबीवीपी द्वारा आयोजित स्किट्रोन कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की घटना में एक छात्र की मौत हो गई. इस कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की प्रस्तुति रखी गई थी. हजारों छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन इसी बीच दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट के छात्र ने चाकू निकालकर दूसरे गुट के छात्रों पर हमला कर दिया.

इस हमले में चार छात्र घायल हुए, जिनमें से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान हिमाचल प्रदेश के आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स का सेकंड ईयर का छात्र था. घटना स्टेज के पीछे हुई, जहां म्यूजिक के शोर के कारण किसी को इसकी भनक देर से लगी. घायल आदित्य को तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

तीन अन्य छात्र अनिरुद्ध और अर्जुन समेत घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.