Sambhal Dog Attack: संभल में आवारा कुत्तों का कहर: 15–20 कुत्तों ने 9 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, एक हाथ काटकर ले गए
Sambhal Dog Attack: संभल में आवारा कुत्तों का कहर: 15–20 कुत्तों ने 9 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, एक हाथ काटकर ले गए
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आवारा कुत्तों के आतंक ने एक मासूम की जान ले ली। खेत से चारा लेने गई 9 साल की बच्ची पर 15–20 आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला और उसका एक हाथ काटकर अलग कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है।
यह दर्दनाक घटना हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के पोटा गांव की है। गांव निवासी विनोद की 9 साल की बेटी रिया गौतम अपनी मां और दादी के साथ खेत से चारा लेने गई थी। मां और दादी चारा इकट्ठा करने में लगी थीं, जबकि रिया आसपास ही घूम रही थी। इसी दौरान शमशान के पास घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कुत्ते मासूम को बुरी तरह घायल कर चुके थे और उसका एक हाथ काटकर अलग कर दिया था। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्ची को कुत्तों के झुंड से छुड़ाया, लेकिन कुत्ते उसका कटा हुआ हाथ लेकर फरार हो गए। गंभीर हालत में बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में भय का माहौल है।
मृतक बच्ची के चचेरे भाई तरुण ने बताया कि पिछले छह महीनों से गांव और आसपास के इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक है। इससे पहले भी कई लोगों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कुत्तों पर नियंत्रण किया गया होता, तो आज एक मासूम की जान नहीं जाती।