Solan Fire: हिमाचल के सोलन में भीषण अग्निकांड, सात साल के बच्चे की मौत, आठ नेपाली मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Solan Fire: हिमाचल के सोलन में भीषण अग्निकांड, सात साल के बच्चे की मौत, आठ नेपाली मजदूरों के फंसे होने की आशंका
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया है। अर्की बाजार में देर रात लगी भीषण आग में नेपाली मूल के एक परिवार का घर चपेट में आ गया। इस भयावह हादसे में सात साल के एक मासूम बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है, जबकि आठ से नौ अन्य लोगों के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आग रात करीब दो से तीन बजे के बीच लगी, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल के मजदूर परिवार ने ठंड से बचने के लिए जलती हुई अंगीठी को घर के अंदर रख लिया था। इसी दौरान अंगीठी से निकली चिंगारी ने घर में रखे गैस सिलिंडरों को अपनी चपेट में ले लिया। आशंका है कि एक के बाद एक छह से सात गैस सिलिंडर फट गए, जिससे आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। विस्फोटों की तेज आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा और आसपास के लोग सहम गए।
आग की सूचना मिलते ही प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जलकर मलबे में तब्दील हो चुका था। राहत और बचाव कार्य के दौरान मलबे से कुछ मानव अवशेष भी मिलने की सूचना है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
घटना स्थल पर दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है ताकि दबे हुए लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके। अब तक एक मजदूर के सात वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है, जबकि आठ नेपाली मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है और राहत कार्य लगातार जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा मकान धधकती लपटों में घिर गया। तेज विस्फोटों और आग की लपटों के कारण किसी को भी अंदर जाने का मौका नहीं मिला। इस हादसे ने एक बार फिर ठंड के मौसम में अंगीठी और गैस सिलिंडर के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सर्दियों के दौरान अंगीठी, हीटर और गैस सिलिंडर का उपयोग बेहद सावधानी से करें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है और मलबा पूरी तरह हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।