Ghazipur Encounter: दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में पुलिस एनकाउंटर, हाशिम बाबा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
Ghazipur Encounter: दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में पुलिस एनकाउंटर, हाशिम बाबा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्वी इलाके गाजीपुर पेपर मार्केट में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात एनकाउंटर की बड़ी वारदात सामने आई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक बदमाश फैजान उर्फ काला, गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है, जो लंबे समय से पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था।
पुलिस के अनुसार, फैजान फर्श बाजार इलाके में फायरिंग और रंगदारी के एक गंभीर मामले में फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की, तो उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फैजान के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे उस्मानपुर इलाके से दबोच लिया गया।
23 वर्षीय फैजान उर्फ काला पर हत्या के प्रयास, लूट, फायरिंग और रंगदारी सहित कुल 9 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वह हाशिम बाबा गैंग के लिए शूटर के तौर पर काम करता था और इलाके में दहशत फैलाने के लिए कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दूसरे गिरफ्तार बदमाश से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों और नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा है कि इससे इलाके में सक्रिय गैंगस्टरों और रंगदारी गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस आगे भी अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने की बात कह रही है।