Delhi Police Encounter: 69 गोलियां बरसाकर डेरी संचालक की हत्या करने वाले दो शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी

0

Delhi Police Encounter: 69 गोलियां बरसाकर डेरी संचालक की हत्या करने वाले दो शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी

दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में डेरी संचालक रतन लाल लोहिया की 69 गोलियां मारकर की गई नृशंस हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को द्वारका इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल और नरेंद्र के रूप में हुई है, जो पिछले तीन महीनों से फरार चल रहे थे। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूरे हत्याकांड की साजिश और इसके पीछे शामिल लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रतन लाल लोहिया की हत्या आपसी रंजिश का नतीजा थी। जांच में सामने आया है कि मृतक के विरोधियों ने उन्हें रास्ते से हटाने के लिए कुख्यात हिमांशु भाऊ गिरोह को सुपारी दी थी। इसी साजिश के तहत कमल, नरेंद्र और उनका एक अन्य साथी अनुज ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े की गई इस हत्या में शूटरों ने रतन लाल पर ताबड़तोड़ 69 गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी और कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।

हत्या के बाद से ही दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। क्राइम ब्रांच ने तकनीकी निगरानी, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देते रहे। आखिरकार पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि दोनों शूटर द्वारका इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने रणनीति बनाकर इलाके में जाल बिछाया।

जब पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों शूटरों के पैरों में लगी, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। मुठभेड़ के बाद दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे पुलिस निगरानी में इलाज करा रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से हत्या की साजिश, सुपारी देने वालों और फरार आरोपी अनुज के बारे में अहम जानकारियां मिल रही हैं। क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई को दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि इससे न केवल एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ है, बल्कि संगठित अपराध पर भी शिकंजा कसने में मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.