Delhi firing:दिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
Delhi firing:दिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह सनसनीखेज घटना बेगमपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-24 की है, जहां 2 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:30 बजे गोलियों की आवाज से पूरा इलाका सहम उठा।
पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग की घटना का संबंध एक प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने से बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश पहले भी पीड़ित को धमकी दे चुके थे। शुक्रवार शाम तीन युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सड़क पर दर्जन से अधिक खाली कारतूस बरामद किए गए। वहीं, घटनास्थल पर खड़ी नीले रंग की टोयोटा इनोवा कार के फ्रंट विंडशील्ड पर गोलियों के निशान पाए गए, जिससे फायरिंग की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला रंगदारी और आपराधिक धमकी से जुड़ा प्रतीत होता है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में घटना के बाद डर का माहौल है, जबकि पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।