Chamoli fire: चमोली के ज्योतिर्मठ में आर्मी कैंप के पास कूड़े में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
Chamoli fire: चमोली के ज्योतिर्मठ में आर्मी कैंप के पास कूड़े में भीषण आग, मची अफरा-तफरी
उत्तराखंड के चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब सेना के कैंप के पास कूड़े के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना के समय आर्मी कैंप में करीब 100 जवान मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही सतर्कता बढ़ा दी गई और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। सेना और आईटीबीपी की फायर सर्विस टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से फैलती गई, जिससे उसे नियंत्रित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग सेना के कैंप तक नहीं पहुंची और समय रहते सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और संबंधित विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आग को पूरी तरह बुझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।