Delhi Crime: शकरपुर में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस बना मौत की वजह, 19 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या

0

Delhi Crime: शकरपुर में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस बना मौत की वजह, 19 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गया। इस घटना में 19 वर्षीय युवक विशाल की उसके ही घर के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात की है, जब शकरपुर इलाके में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में डीजे बज रहा था और विशाल सहित कई युवक डांस कर रहे थे। इसी दौरान डांस को लेकर विशाल और दो नाबालिग युवकों के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआत में लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विवाद ने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया।

जांच में सामने आया है कि विशाल की दोस्ती एक नाबालिग लड़की से थी, जो आरोपियों की बहन बताई जा रही है। इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। कुछ समय पहले नाबालिग आरोपियों ने विशाल के साथ मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत थाने तक पहुंची थी। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते ही शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीजे पर डांस के दौरान बहस बढ़ी और गुस्से में आकर एक नाबालिग आरोपी ने चाकू निकालकर विशाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल विशाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के बाद शकरपुर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी जैसे खुशी के मौके पर इस तरह की हिंसा बेहद चिंताजनक है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.