Lucknow Accident: लखनऊ में ई-रिक्शा–ट्रक की भयावह टक्कर में पिता समान ड्राइवर और 8 वर्षीय बच्चे की मौत, चार घायल

0

Lucknow Accident: लखनऊ में ई-रिक्शा–ट्रक की भयावह टक्कर में पिता समान ड्राइवर और 8 वर्षीय बच्चे की मौत, चार घायल

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मोहान रोड पर इब्राहिमगंज और रानीखेड़ा के बीच हरियाणा नंबर के एक ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें आठ साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा करीब 2:30 बजे हुआ, जब ई-रिक्शा चालक शनि (38) उन्नाव के नवलगंज महाराजपुर में शादी समारोह से लौटकर जमालनगर, दुबग्गा की ओर जा रहा था। उसके साथ उसकी रिश्तेदार गुड़िया (40) और उसके तीन बच्चे—जान्हवी (12), मानवी (10) और वंश (8)—सवार थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और सभी यात्री सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को पहले विंदा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां फर्स्ट एड देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक शनि और मासूम वंश ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य चार लोगों का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान संभल जिले के मनवीर के रूप में हुई है। उसे हिरासत में ले लिया गया है और हादसे में शामिल ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही दुर्घटना का कारण बनी।
यह सड़क हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की गति नियंत्रण जैसे सवालों को सामने खड़ा करता है, जहां एक पल की लापरवाही निर्दोष जिंदगियों को छीन लेती है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.