Indore Fire: इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से दहला सांवेर रोड इलाका

0

Indore Fire: इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से दहला सांवेर रोड इलाका

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। कलर और ऑयल पेंट बनाने वाली इस फैक्ट्री से लगातार जोरदार धमाकों की आवाजें आती रहीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। देर रात मिली सूचना पर लक्ष्मीबाई नगर और सांवेर रोड से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। हालांकि, केमिकल और रॉ मटेरियल के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

फायर विभाग के मुताबिक, रात करीब 3 बजे एमपीडी नामक फैक्ट्री से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। यह फैक्ट्री रंग और पेंट बनाने के लिए विभिन्न केमिकल्स का उपयोग करती है। अंदर रखे इन्हीं ज्वलनशील पदार्थों से भरे ड्रमों में विस्फोट होने लगे, जिससे आग और तेज फैल गई। मौके पर मौजूद टीमों को सुरक्षा कारणों से काफी दूरी से आग पर काबू पाने की रणनीति अपनानी पड़ी।

नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन मंगाई गई और आसपास की दीवारें तोड़कर अंदर पानी छोड़ा गया, ताकि लपटों को नियंत्रित किया जा सके। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 100 से अधिक पानी के टैंकरों का इस्तेमाल किया गया। आग पर काबू पाने के लिए न केवल इंदौर नगर निगम की दमकल टीमें बल्कि देपालपुर, बेटमा, महू, पीथमपुर और सांवेर से भी फायर ब्रिगेड वाहन बुलाए गए। कुल मिलाकर 13 से अधिक फायर टेंडर और 5 फोम फाइटर गाड़ियां मौके पर लगी रहीं।

एसआई बी.एस. हुड़ा ने बताया कि फैक्ट्री में ऑयल पेंट तैयार किया जाता था और केमिकल्स की अधिकता के चलते आग बेहद खतरनाक रूप ले चुकी थी। करीब सुबह 4:30 बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि फैक्ट्री के भीतर रखा सारा कच्चा माल (रॉ मटेरियल) और केमिकल भरे ड्रम जलकर पूरी तरह खाक हो गए।

एसडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में जुटी रही। देर रात जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की निगरानी की। दमकलकर्मियों ने आग को आस-पास की फैक्ट्रियों और रिहायशी इलाकों तक फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई।

स्थानीय महिला गुड्डू बाई ओझा, जो फैक्ट्री के पास चाय की दुकान चलाती हैं, ने बताया कि यह दूसरी बार है जब उन्होंने इस फैक्ट्री को जलते देखा। उन्होंने कहा, “रात को फोन आया कि फैक्ट्री में आग लग गई है। जब हम पहुंचे तो तेज धमाके हो रहे थे, आग बहुत भयंकर थी। 2021 में भी यहां आग लगी थी।”

फायर विभाग के अनुसार, फैक्ट्री में पहले भी दो बार — 2003 और 2021 में — आग लग चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार हो रही ऐसी घटनाएं फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाती हैं। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित किया है। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फैक्ट्री के कुछ हिस्सों से अब भी धुआं निकल रहा है। अधिकारियों ने आग के पूर्ण रूप से बुझने तक क्षेत्र को सील कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.