Delhi Building Collapse: दिल्ली के उत्तम नगर में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, महिला की मौत, बेटी गंभीर
Delhi Building Collapse: दिल्ली के उत्तम नगर में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, महिला की मौत, बेटी गंभीर
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल विहार इलाके में शुक्रवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया, जिसमें 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसकी 5 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस समय हुआ जब इमारत की दूसरी मंजिल से गर्डर हटाने का कार्य चल रहा था।
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) और दिल्ली पुलिस को दोपहर करीब 3:10 बजे इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पांच दमकल गाड़ियां और बचाव टीम मौके पर पहुंची। पुलिस, एनडीआरएफ, बीएसईएस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमों ने मिलकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया।
द्वारका डीसीपी ने बताया कि दोपहर 3:07, 3:08 और 3:21 बजे कई PCR कॉल्स आईं, जिसमें बताया गया कि महिला और बच्ची मलबे में फंसी हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत मलबा हटाना शुरू किया और घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, यह इमारत प्रदीप यादव और उनकी पत्नी सोनू यादव की थी, जिसे उन्होंने नीरज (36) नामक व्यक्ति से खरीदा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इमारत में ग्राउंड फ्लोर, पहला फ्लोर और अधूरा दूसरा फ्लोर था। हादसे के समय प्रदीप और उनकी पत्नी गर्डर हटाने का काम कर रहे थे, तभी इमारत का हिस्सा गिर गया।
मलबे से निकाली गई महिला की पहचान नीरज की पत्नी पूनम के रूप में हुई, जबकि उनकी बेटी नव्या को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूनम इलाज के दौरान दम तोड़ गई। पुलिस ने बताया कि नीरज को 20 अक्टूबर तक इमारत खाली करनी थी।
अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है और यह जांच की जा रही है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का उल्लंघन तो नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
हादसे ने एक बार फिर से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों और सतर्कता की आवश्यकता पर सवाल खड़ा कर दिया है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निर्माण कार्य में अनधिकृत बदलाव या अधूरे काम पर नजर रखें और किसी खतरे की स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।