Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के होटल प्लूटो में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने 15 लोगों की जान बचाई

0

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के होटल प्लूटो में भीषण आग, दमकल कर्मियों ने 15 लोगों की जान बचाई

गाजियाबाद में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित होटल प्लूटो में अचानक आग लग गई। यह आग खन्ना टॉवर के प्लॉट नंबर 2 पर बने होटल की पहली मंजिल पर स्थित “अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट” में लगी, जो देखते ही देखते पूरे भवन में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत दो फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए। फायर कर्मियों के मुताबिक, आग शाम करीब 7:10 बजे लगी थी और जब टीम वहां पहुंची तो दूसरी मंजिल पर मौजूद करीब 15 लोग धुएं के बीच फंसे हुए थे।
धुएं का घनघोर बादल पूरे भवन में फैल गया था, जिससे दम घुटने जैसी स्थिति बन गई थी। कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन दमकल कर्मियों ने बिना समय गंवाए इमरजेंसी एग्जिट सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान फायर टीम ने बेहतरीन सूझबूझ का परिचय देते हुए राहत कार्य को तेजी से अंजाम दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली और फायर स्टेशन कोतवाली से भी अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए। कुछ ही देर में चारों दिशाओं से आग को घेर लिया गया और संयुक्त प्रयासों से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। आग बुझाने के दौरान आसपास के इलाके में भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने तत्परता से क्षेत्र को खाली कराया ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए।
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट था, जो “अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट” में हुआ। रेस्टोरेंट में लगी आग ने धीरे-धीरे ऊपर के हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। गनीमत यह रही कि उस समय होटल में मौजूद सभी मेहमानों और कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर नियंत्रण के बाद भवन की पूरी जांच की गई। घटनास्थल से जले हुए फर्नीचर, बिजली के तार और रसोई क्षेत्र से जुड़े उपकरण बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि होटल में फायर सेफ्टी उपकरण तो लगे थे, लेकिन उनका रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया था। इस लापरवाही के चलते आग तेजी से फैली।
आग पूरी तरह बुझाने के बाद सभी फायर यूनिट्स देर रात अपने-अपने स्टेशनों पर लौट गईं। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने होटल प्रबंधन से घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि सार्वजनिक स्थानों पर फायर सेफ्टी नियमों का पालन कितना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.