Firozabad Flyover Collapse: फिरोजाबाद के टूंडला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, कई मजदूर घायल

0

Firozabad Flyover Collapse: फिरोजाबाद के टूंडला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, कई मजदूर घायल

फिरोजाबाद में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब टूंडला रेलवे स्टेशन के पास एन.आर. इंटर कॉलेज के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक ढह गया। घटना उस वक्त हुई जब फ्लाईओवर पर लेंटर डाला जा रहा था। हादसे के समय कई मजदूर मौके पर मौजूद थे और काम में व्यस्त थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक शटरिंग टूट गई, जिससे पूरा लेंटर नीचे गिर पड़ा और कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक छह से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, वहीं मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद ली जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी न मचे।

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, जबकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की है। बताया जा रहा है कि यह फ्लाईओवर प्रोजेक्ट कई महीनों से निर्माणाधीन था और क्षेत्र के लिए एक प्रमुख संपर्क मार्ग बनने वाला था। हादसे के कारण परियोजना की गुणवत्ता और निगरानी पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.