Bareilly Encounter: बरेली एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात डकैत इफ्तेखार, सात जिलों में था आतंक
Bareilly Encounter: बरेली एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात डकैत इफ्तेखार, सात जिलों में था आतंक
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इफ्तेखार उर्फ शैतान सोल्जर मारा गया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा के पास हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए कुख्यात डकैत को ढेर कर दिया। इफ्तेखार के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 कारतूस और 28 हजार रुपये बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस सिपाही राहुल भी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इफ्तेखार उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। वह कासगंज का रहने वाला था और उस पर हत्या, डकैती, लूटपाट और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर अपराधों के 19 मुकदमे दर्ज थे। वह सात जिलों—बरेली, कासगंज, बाराबंकी, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत—में आतंक फैलाए हुए था। 2012 में वह बाराबंकी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था और तब से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाने बदलकर छिप जाता था।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात भोजीपुरा इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि इफ्तेखार अपने साथियों के साथ किसी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर इफ्तेखार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें इफ्तेखार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इफ्तेखार 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या और डकैती में वांछित था। वह कई बार गिरफ्तारी से बचने के लिए पहचान बदलकर दूसरे राज्यों में भी छिपा रहा। पुलिस ने उसकी संपत्तियों की भी जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले कुछ दिन पहले ही सहारनपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अन्य इनामी बदमाश इमरान मारा गया था। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
बरेली एनकाउंटर के बाद पुलिस महकमे में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह मुठभेड़ अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति का उदाहरण है। क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इफ्तेखार के आतंक से आसपास के जिले भी प्रभावित थे। अब पुलिस उसकी गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।