BJP Leader Passed Away: बीजेपी नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का 94 वर्ष की आयु में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि
BJP Leader Passed Away: बीजेपी नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का 94 वर्ष की आयु में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का आज सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती थे और सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से दिल्ली ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी गहरा शोक छा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रोफेसर मल्होत्रा का जीवन पूरी तरह से सादगी और जन सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने जनसंघ के दौर से ही दिल्ली में संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया और बीजेपी को दिल्ली में जड़ें जमाने में अहम भूमिका निभाई। सचदेवा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “विजय कुमार मल्होत्रा जी एक शानदार नेता थे, जिन्हें जन मुद्दों की गहरी समझ थी। उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें संसदीय मामलों में उनके हस्तक्षेप के लिए भी याद किया जाएगा। उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंघ से लेकर जनता पार्टी और फिर बीजेपी तक संगठन को आकार देने और विस्तार करने में प्रोफेसर मल्होत्रा ने बड़ी भूमिका निभाई। वे दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक जनप्रतिनिधि के रूप में हमेशा देश और दिल्लीवासियों की सेवा में अग्रणी रहे। शाह ने कहा कि उनसे हुई प्रत्येक मुलाकात में संगठन संबंधी कई महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलीं।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा कि विजय कुमार मल्होत्रा के निधन से दिल्ली बीजेपी ने अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया है। उन्होंने संसदीय कार्यों में जो सहयोग दिया, उसे हमेशा याद किया जाएगा। रिजिजू ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को संवेदना दी।
प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का राजनीतिक जीवन बेहद लंबा और प्रभावशाली रहा। उन्होंने जनसंघ काल से लेकर बीजेपी के गठन और मजबूती तक पार्टी के विस्तार में अपना योगदान दिया। वे 1999 के लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को हराकर चर्चा में आए और अपने करियर में पांच बार सांसद तथा दो बार विधायक चुने गए। वे एक शिक्षाविद् भी थे और हिंदी साहित्य में डॉक्टरेट प्राप्त करने के साथ खेल प्रशासन में भी सक्रिय रहे।
उनका निधन भारतीय राजनीति और विशेषकर दिल्ली बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।