Delhi Crime: दिल्ली: पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली में पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
दिल्ली में गोगी गैंग और पुलिस के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद पुलिस ने गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार और एक कार भी जब्त की है।
दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के शूटर्स के बीच मुठभेड़ हुई। गिरफ्तार बदमाशों में दो पुलिस की गोली से घायल हुए हैं, जिनके नाम इरफान और लालू बताए गए हैं। तीसरे बदमाश का नाम नितेश है।
पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश कार से जा रहे थे। इसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया। लेकिन बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाय गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गैंगस्टर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आघात चलाया है। अब तक इस ऑपरेशन के तहत कई बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश भी बरामद किया है।
इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा एसटीएफ, सोनीपत यूनिट और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल व उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में हरियाणा के कुख्यात बदमाश रविंद्र निवासी रोहतक और उसके एक साथी अरुण निवासी सोनीपत को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। मारा गया अरुण उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई एक गोलीबारी में शामिल था।