Delhi Murder Case: दिल्ली के नंद नगरी में चौंकाने वाली वारदात: भतीजी को डांटना पड़ा भारी, भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या

0

Delhi Murder Case: दिल्ली के नंद नगरी में चौंकाने वाली वारदात: भतीजी को डांटना पड़ा भारी, भतीजे ने चाचा की कर दी हत्या

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। मामूली पारिवारिक झगड़े ने खून-खराबे का रूप ले लिया। यहां 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या उसके ही भतीजे ने कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को डांट दिया था।

जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त की शाम करीब 8 बजे नंद नगरी थाने को कॉल मिली कि जी-ब्लॉक, सुंदर नगरी में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला हुआ है। परिजनों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है।

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक ने अपनी भतीजी को किसी बात पर डांट दिया था। भतीजी ने गुस्से में अपने भाई को फोन कर सारी बात बता दी। इसी के बाद भतीजा मौके पर पहुंचा और कहासुनी के दौरान चाकू निकालकर अपने चाचा पर वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि अस्पताल ले जाने के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

मामले में नंद नगरी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गवाहों से पूछताछ भी कर रही है। साथ ही भतीजी के बयान भी नाबालिग कानून के तहत दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस भतीजे की आपराधिक पृष्ठभूमि और पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।

इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि छोटी-सी कहासुनी और गुस्से का नतीजा कितना बड़ा और दर्दनाक हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.