Badshah Club Blast: बादशाह क्लब ब्लास्ट केस में दीपक गिरफ्तार, गोल्डी बरार से जुड़ा है संबंध

0

Badshah Club Blast: बादशाह क्लब ब्लास्ट केस में दीपक गिरफ्तार, गोल्डी बरार से जुड़ा है संबंध

चंडीगढ़ के मशहूर नाइट क्लब बादशाह के बाहर 26 नवंबर 2024 को हुए बम धमाकों के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी दीपक पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला है और कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में बताया जा रहा है। गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

26 नवंबर को चंडीगढ़ के Seville Bar and Lounge और De Orra Club के बाहर दो ब्लास्ट हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक शख्स ने देसी बम फेंककर भागा। इन धमाकों से क्लबों के शीशे टूट गए थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। मामले की जांच के दौरान 29 नवंबर 2024 को हरियाणा के हिसार जिले में हुए एक एनकाउंटर में दो अन्य आरोपियों, विनय (20) और अजीत सहरावत (21) को गिरफ्तार किया गया था। दोनों एनकाउंटर के दौरान घायल हो गए थे।

दीपक की गिरफ्तारी से इस मामले की जांच को नई दिशा मिली है। पुलिस अब गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित आरोपीओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। चंडीगढ़ और दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयासों से यह मामला काफी हद तक खुलता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी चल रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.