Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंची मेघालय पुलिस, कत्ल से जुड़े कई राज खुलने की उम्मीद

0

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंची मेघालय पुलिस, कत्ल से जुड़े कई राज खुलने की उम्मीद

राजा रघुवंशी की हत्या के रहस्य से जल्द ही पर्दा उठ सकता है, क्योंकि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी मानी जा रही उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को अब मेघालय पुलिस 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूछताछ के दौरान हत्या से जुड़े कई अहम सुराग सामने आएंगे, जो पूरे मामले की परतें खोल देंगे।

सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद सोमवार रात उसे गाजीपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां मेघालय की शिलांग पुलिस ने कोर्ट से 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड की मांग की। दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने रिमांड की अनुमति दे दी। इसके बाद शिलांग पुलिस उसे तुरंत लेकर रवाना हो गई।

शिलांग पुलिस का यह काफिला गाजीपुर से निकलने के बाद बिहार के बक्सर होते हुए पटना पहुंचा। इस दौरान काफिला कुछ देर के लिए बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में रुका, जहां स्थानीय पुलिस अधिकारियों से जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच टीम पटना के लिए रवाना हो गई।

ईटीवी भारत के बक्सर संवाददाता उमेश कुमार के मुताबिक, पुलिस काफिले में 12 से 15 अधिकारी शामिल थे। सोनम को जिस वाहन में ले जाया जा रहा था, उसकी नंबर प्लेट BR01PR6242 है। पटना पहुंचने के बाद सोनम को आगे शिलांग ले जाया जाएगा, जहां उसे हत्या की साजिश और अन्य पहलुओं को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।

राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। अब इस मामले में उसकी पत्नी की गिरफ्तारी और रिमांड के बाद उम्मीद की जा रही है कि कत्ल के पीछे की वजह, इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका और घटना की पूरी साजिश से जुड़े राज जल्द ही सामने आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.