Bawana:  दिल्ली की बवाना फैक्ट्री में आग से हुआ भयंकर धमाका, इमारत गिरने से मची अफरातफरी, दमकल विभाग 17 गाड़ियों के साथ राहत कार्य में जुटा

0

Bawana:  दिल्ली की बवाना फैक्ट्री में आग से हुआ भयंकर धमाका, इमारत गिरने से मची अफरातफरी, दमकल विभाग 17 गाड़ियों के साथ राहत कार्य में जुटा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। सुबह करीब 4:48 बजे DSIDC बवाना के सेक्टर-2 स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इमारत में एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते पूरी फैक्ट्री ढह गई। घटना के तुरंत बाद इलाके में धुएं का घना गुबार आसमान में छा गया, जिसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा गया।

दमकल विभाग को आग की सूचना मिलते ही हरकत में आते हुए मौके पर 17 दमकल वाहनों को रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गई। राहत की बात यह है कि अब तक इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इमारत के मलबे में किसी के दबे होने की आशंका को देखते हुए बचाव कार्य पूरी सतर्कता के साथ जारी है।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और आसपास की इमारतों को एहतियातन खाली कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में मौजूद किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण विस्फोट हुआ होगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह-सुबह तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए और देखा कि फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठ रहा है। इसके कुछ देर बाद ही इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में भी बाजार क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई थी। वहां भी सुबह करीब 4:08 बजे आग भड़क गई थी, जिसे बुझाने के लिए नौ दमकल गाड़ियां भेजी गई थीं। हालांकि उस घटना में भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन दुकानों में रखा कपड़ा, स्टेशनरी, कॉस्मेटिक्स और तिरपाल का सामान जलकर राख हो गया था।

बवाना की यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि क्या राजधानी के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन सही ढंग से किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति पर दमकल विभाग की पूरी नजर है और स्थानीय प्रशासन से लेकर राहत एजेंसियां मौके पर मुस्तैदी से कार्यरत हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा और इसके पीछे की वजहों से भी पर्दा उठेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.