Defence Minister Rajnath Singh: पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी, श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का साफ संदेश

0

Defence Minister Rajnath Singh: पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी, श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का साफ संदेश

श्रीनगर, 15 मई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बादामी बाग कैंट में सेना के जवानों से मुलाकात की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने जवानों की वीरता को नमन करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने दुश्मनों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे यहां केवल एक रक्षा मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक भारतीय नागरिक की हैसियत से भी जवानों का आभार व्यक्त करने आए हैं। उन्होंने जवानों की ऊर्जा, जोश और सूझबूझ की जमकर तारीफ की और कहा कि जवानों ने सीमा पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को बर्बाद कर दुश्मन को एक अमिट चोट पहुंचाई है।

रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक बड़ी प्रतिबद्धता बताया, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ने 35-40 वर्षों से सीमा पार से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और अब यह बात पूरी दुनिया के सामने है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति का समर्थन करते हुए कहा कि भारत की सरजमीं पर कोई भी आतंकी हमला ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा। इस पर दोनों देशों के बीच बनी समझदारी के अनुसार, सीमा पार कोई भी अनुचित गतिविधि नहीं होगी। यदि ऐसा हुआ तो स्थिति बहुत गंभीर हो जाएगी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को लेकर होगी, कोई अन्य मुद्दा चर्चा में नहीं आएगा। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी दी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने उन्हें साफ संदेश दिया है कि वे अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं और भारतीय सेना उनकी मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को भी गंभीरता से लिया है और यह सवाल उठाया कि क्या ऐसे गैर-जिम्मेदार राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं। उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की निगरानी में लेने की मांग भी दोहराई।

इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने देशवासियों का संदेश लेकर जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि पूरा देश भारतीय सेना पर गर्व करता है। इस तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति को भी मजबूती प्रदान की है। श्रीनगर से रक्षा मंत्री का यह संदेश साफ है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अडिग है और सीमा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.