Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Delhi: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्रहरियों का भव्य सम्मान समारोह, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने की सराहना
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के आदर्श सभागार में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जहां ट्रैफिक प्रहरियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह विशेष कार्यक्रम दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उपराज्यपाल ने ट्रैफिक प्रहरियों को सम्मान राशि और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस आयोजन में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल सीपी ट्रैफिक अजय चौधरी, स्पेशल सीपी ट्रैफिक के जगदीशन, स्पेशल सीपी स्पेशल सेल विवेक गोगिया सहित दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में डीसीपी ट्रैफिक हेडक्वार्टर शशांक जायसवाल के नेतृत्व में ट्रैफिक विभाग के अनेक अधिकारियों और हेड कांस्टेबलों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने ‘ट्रैफिक प्रहरी’ अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अपने संबोधन में उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा, “आज मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मैं दिल्ली के असली चैंपियनों का सम्मान करने के लिए यहां उपस्थित हूं। यह वे लोग हैं जिन्होंने अपने रोज़मर्रा के कार्यों से ऊपर उठकर समाज और पुलिस के हित में काम किया है। ट्रैफिक प्रहरी जैसे अभियानों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और परिवर्तन तभी संभव है जब आम नागरिक भी इससे जुड़ें। मैं विशेष रूप से युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे आगे आएं और ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर दिल्ली को एक अनुशासित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान करने में भागीदार बनें।”
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना है। परिवर्तन तब आएगा जब लोग इसे केवल पुलिस का काम न मानकर, खुद की जिम्मेदारी समझेंगे। हमें गर्व है कि हमारे प्रहरी समाज के विभिन्न वर्गों से आते हैं और वे निःस्वार्थ सेवा दे रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान विशेष बातचीत में स्पेशल सीपी ट्रैफिक अजय चौधरी ने बताया कि ‘ट्रैफिक प्रहरी’ एक जनसहभागिता पर आधारित पहल है, जिसमें आम नागरिकों को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोगी बनाया जाता है। इस वर्ष करीब 200 ट्रैफिक प्रहरियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है, जिन्होंने सड़कों पर यातायात प्रबंधन, नियमों के पालन, दुर्घटनाओं को रोकने और जाम की स्थितियों को नियंत्रण में रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समारोह के दौरान एक डॉक्युमेंट्री भी प्रस्तुत की गई, जिसमें ट्रैफिक प्रहरियों के कार्यों, उनके योगदान और आम लोगों में इसके प्रभाव को दर्शाया गया। ट्रैफिक प्रहरियों में स्कूली छात्र, कॉलेज के युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ से जुड़े लोग और वरिष्ठ नागरिक तक शामिल हैं। यह पहल अब एक जनआंदोलन का रूप लेती जा रही है।
कार्यक्रम का समापन उपराज्यपाल द्वारा सभी प्रहरियों को बधाई और शुभकामनाएं देकर हुआ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दिल्ली के नागरिक ट्रैफिक प्रहरी अभियान से प्रेरणा लेकर एक जिम्मेदार नागरिक बनें और यातायात नियमों का पालन करते हुए एक सुरक्षित और सुगम दिल्ली के निर्माण में सहयोग दें।