Dehradun Accident: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

0

Dehradun Accident: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, 900 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे कई लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला देहरादून जिले के विकासनगर-चकराता क्षेत्र का है, जहां शनिवार सुबह बुधेर मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग से गुजर रहे थे, तभी द्वार डांडा के पास वाहन अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के जरिए चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन हादसे की वजहों की जांच कर रहा है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में खराब सड़कों और तेज रफ्तार जैसी समस्याओं के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन पर रोक लगाना चुनौती बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.