नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम

0

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले राजधानी में सियासी हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर रिश्वत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार (7 फरवरी) को एलजी के निर्देश के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है. पांच लोगों की टीम पूर्व सीएम के घर के अंदर है.

एसीबी की टीम के घर पहुंचते ही आम आदमी पार्टी की लीगल टीम के कुछ और वकील भी अरविंद केजरीवाल के आवास पर पंहुचे हैं. दरअसल, बीजेपी की शिकायत के बाद एलजी ने एसीबी को जांच के निर्देश दिए थे.

 

 

वहीं एसीबी के सूत्रों के मुताबिक आप नेता संजय सिंह एसीबी के ऑफिस पहुंच अपनी शिकायत दे रहे हैं. एसीबी ऑफिस में संजय सिंह के बयान भी दर्ज हो सकते हैं. जो भी आरोप उन्होंने लगाए हैं, उन आरोपों पर एसीबी उनके बयान दर्ज करेगी.

‘एसीबी के पास कोई पेपर-निर्देश नहीं’
एसीबी के अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचने आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नसियार ने कहा, “यह बहुत ही आश्चर्यजनक है. पिछले आधे घंटे से यहां बैठी एसीबी टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं. वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं. जब हमने जांच के लिए नोटिस या प्राधिकरण मांगा, तो उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं है.”

‘ये बीजेपी की साजिश’
उन्होंने आगे कहा, “संजय सिंह पहले से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी कार्यालय में हैं. वे (एसीबी) किसके निर्देश पर यहां बैठे हैं. यह बीजेपी की राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश हो जाएगा. जब तक उनके पास कानूनी नोटिस नहीं होगा, तब तक किसी को भी आवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.